हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने EICMA 2023 में ज़ूम 160 (Hero Xoom 160) एडवेंचर स्कूटर (Adventure scooter) का खुलासा किया है। यह जयपुर स्थित ब्रांड का पहला ऑफ-रोड-उन्मुख स्कूटर है। इस आर्टिकल के जरिए हम इसके बारे में और जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Hero Xoom 160 Specifications & Features
ज़ूम 160 (Hero Xoom 160) एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें हेडलाइट, ब्रेक, टर्न लाइट एलईडी (Headlights, Break, turn Signal light LED ), डिजिटल कंसोल (Digital Console) , स्मार्ट की (Smart Key) , इग्निशन डायल, रिमोट की इग्निशन (remote key ignition) और स्मार्ट फाइंड (Smart find) जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। इस स्मार्ट की (Smart Key) इसको आप अपनी जब में रखकर स्कूटर चला सकते हैं और चाहे तो आप अपनी स्कूटर डिग्गी को दूर से खड़े होकर ही खोल सकते हैंI इसमें ब्लूटूथ (Bluetooth) की सुविधा के उपलब्ध हैI
स्कूटर का वजन 141 किलो है जो काफी भारी भरकम हैI काफी शानदार डिजाइन के साथ इस स्कूटर में एमआरएफ के टायर (MRF Tyres) दिए गए हैंI स्कूटर के फ्रंट में यूएसबी पोर्ट (USB Port) भी उपलब्ध कराया गया है जो फोन चार्जिंग (Phone charging) के लिए बहुत ही काम की चीज हैI
Hero Xoom 160 Engine
हीरो ज़ूम को पावर देने वाला हीरो की i3s तकनीक वाला 156cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसके पावर आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैंI
Hero Xoom 160 Launch
हीरो ज़ूम 160 (Hero Xoom 160) के भारत में मार्च 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में उपलब्ध बाइक जो ज़ूम 160 के समान हैं, वे हैं यामाहा एरोक्स 155 (Yamaha Aerox 155) , होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) और बजाज पल्सर एनएस125 (Bajaj Pulsar NS125)।
Hero Xoom 160 Price
हीरो मोटोकॉर्प ( Hero Motocorp ) के इस स्कूटर की अपेक्षित कीमत ₹ 1,10,000 से ₹ 1,20,000 के बीच में बताई जा रही हैI
ये भी पढें Powerful Bikes To Be Launched in India (2024): बाइक जो 2024 में लांच होने वाली है I आईए जानते हैं I