Swift 2024 : जल्द ही भारतीय बाजारों में आएगा यह मॉडल

तो वह सब लोग जो मारुति की कारों को बहुत पसंद करते हैं और स्पेशली स्विफ्ट ( Swift ) अगर आपकी पसंदीदा कार है तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है की मारुति ने अपनी नई स्विफ्ट 2024 ( Swift 2024) मॉडल को जापान में लॉन्च कर दिया है और बहुत ही जल्द वह भारतीय बाजार में भी आने वाला हैI

नई स्विफ्ट फेस लिफ्ट 2024 के मॉडल में कंपनी ने बहुत बदलाव किए हैं जो इस कार को पहले से और भी बेहतरीन बनाते हैंI स्विफ्ट ( Swift ) 2024 मॉडल की बात करें तो जापान में पहले से ही इन कारों की प्रोडक्शन शुरू हो चुकी है और 2024 का स्विफ्ट का यह मॉडल इस बार डुएल टोन कलर स्कीम (Dual tone colour scheme) में आ रहा जिसका मतलब है कि इस मॉडल की छत आपको ब्लैक टोन में उपलब्ध होगी जो कि इसे पहले से बहुत ही स्टाइलिश लुक देती हैI और साथ ही में इसके में भी ड्यूल टन का इफेक्ट दिया गया है

Swift facelift 2024 image
Swift facelift 2024

Swift 2024 Specifications

इस मॉडल के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस बार के मॉडल में नई एलइडी हेडलैंप्स (New LED Headlamps) को इंट्रोड्यूस किया गया है जो प्रोजेक्टर सेटअप (Projector setup) और स्मूथ इफेक्ट (Smooth Effect) के साथ आते हैं इसके बम्पर में भी बदलाव किया गया है और इसमें न्यू ग्रिल इंट्रोड्यूस्ड की गई है अगर हम इसके व्हील्स की बात करें तो नए तरीके के एलॉय व्हील (Alloy Wheels), इसके पीछे का भाग की बात करें तो उसमें न्यू एलईडी टेल लैंप्स (New LED Tail Lamps) जिनका साइज पहले से बड़ा है और संशोधित बंपर को इंट्रोड्यूस किया गया है

Swift 2024 Interior

तो यह मॉडल पिछले मॉडल से बहुत ही बेहतरीन होने वाला है इसके इंटीरियर को काफी हद तक चेंज किया गया है जिसकी न्यू जैन बलेनो (New Gen Boleno) से प्रेरणा ली गई है डैशबोर्ड को भी नए तरीके से बनाया गया है और इसमें टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी इंट्रोड्यूस किया गया है जो एंड्राइड ऑटो (Android Auto) एंड एप्पल कारप्ले (Apple Carplay) के साथ आता है इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है और इसमें डिजिटल मल्टी इनफॉरमेशन डिस्प्ले Digital Multi information display) भी है

Swift 2024 Engine

मारुति सुजुकी स्विफ्ट( Maruti Swift 2024 ) के इस मॉडल में नए इंजन का इस्तेमाल किया है जिसको Z12E कहां जाता है और यह सी वी टी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (C V T Automatic Transmission) के साथ आता है और इसमें तीन सिलेंडर यूनिट दी जाती है अगर हम इसकी तुलना अभी के मॉडल से करते हैं जो के-सीरीज का और चार सिलेंडर वाला हैI

इसका नया इंजन आपको 80 bhp की मैक्स पावर प्रदान करता है जो अब के मॉडल से थोड़ा कम पावरफुल है जिससे हमें 88 bhp की पावर मिलती है लेकिन नया इंजन हमें बहुत ही बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी प्रदान करता है जो की 24 kmpl हैI

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप एक चीज का और ध्यान रखिए की स्विफ्ट लिफ्ट फेसलिफ्ट 2024 ( Swift Facelift 2024 ) मॉडल अभी जापान में लॉन्च हुआ है और इसके भारतीय बाजार में आने से पहले कंपनी इस मॉडल में कुछ बदलाव कर सकती है क्योंकि इसके कुछ फीचर्स जापानी मार्केट के लिए ही बने हैंI उदाहरण के तौर पर अगर हम इसके इंजन की बात करें तो सी वी टीऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (C V T Automatic Transmission) जो जापान में लॉन्च हुआ है वह एमटी (Automated Manual Transmission ) से ज्यादा महंगा हैI तो इसी कारण से भारतीय बाजारों में एमटी ट्रांसमिशन मॉडल आने की ज्यादा उम्मीद है क्योंकि यह ग्राहकों को अच्छे दामों पर मिल जाती हैI

Swift 2024 Price in India

Swift Facelift 2024 (4th Generation Car ) की कीमत रुपये 7 लाख से शुरू होकर इसके टॉप मॉडल की कीमत 11 लाख रुपये तक जाने की उम्मीद हैI

ये भी पढ़ें Vayve Mobility EVA 2024 : वेव मोबिलिटी ईवा ( भारत की पहली सोलर कार )

ये भी पढ़ें TVS Zeppelin R: क्रूज़र बाइक लांच, स्पेसिफिकेशन और कीमत

Leave a comment