Suzuki Burgman Electric 2024: सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक भारत में होगी लॉन्च

तो अगर आप टू व्हीलर चलाना पसंद करते हैं और आने वाले वक्त में पेट्रोल को छोड़कर इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को रखने का शौक रखते हैं तो सुजुकी अपना एक बहुत अच्छा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric 2024) लेकर आ रहा है जो बहुत ही जल्दी भारतीय बाजारों में आपको दिखेगा I

Suzuki Burgman Electric Specifications

बर्गमैन इलेक्ट्रिक के तकनीकी विवरण की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है हालांकि माना जा रहा है कि टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) और बजाज चेतक ( Bajaj Chetak ) इसके करीबी प्रतिद्वंद्वी होंगे।यह स्मार्टफोन के साथ जोड़ने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी (Bluetooth conectivity) जैसी सुविधाओं के साथ अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह फीचर-लोडेड भी हो सकता है। यह देखना बाकी है कि क्या यह फास्ट-चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें बैटरी-स्वैपिंग की जा सकती है या नहींI

बर्गमैन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर, सुजुकी के पेट्रोल वर्जन की बर्गमैन स्ट्रीट 125 से बहुत समानता रखता हैI इस टू व्हीलर में एलइडी हेडलैंप (LED Headlamp) और एलइडी टेल लैंप (LED Taillamp) दिए गए हैंI बर्गमैन इलेक्ट्रिक टू व्हीलर थोड़ा ज्यादा चौड़ा (wider) और छोटा (short) हैI इलेक्ट्रिक पावर ट्रेन होने की वजह से यह टू व्हीलर का वेट 147 Kg है जोअपने पेट्रोल वर्जन से ज्यादा हैI बर्गमैन स्ट्रीट 125 का वेट 110 Kg हैI

इसकी बैटरी रेंज 60-80 किमी के करीब होने की उम्मीद हैI यह टू व्हीलर आपको एक बार चार्ज करने पर 44 किलोमीटर की एवरेज प्रदान करता हैI सुजुकी ने बुर्गमैन इलेक्ट्रिक को 2023 में जापान में लॉन्च किया था जिसमें यह फीचर्स उपलब्ध थेI लेकिन भारतीय बाजारों में आने से पहले सुजुकी इसमें क्या बदलाव लेकर आता है यह देखना होगाI

Suzuki Burgman Electric

Suzuki Burgman Electric Launch

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक (Suzuki Burgman Electric) का भारतीय मार्केट में 27th फरवरी 2024 में आने का अनुमान हैI इसके बाजार में आने से पहले इसके काफी फीचर्स और डिजाइन के बारे में बात की जा रही हैI अगर वर्तमान में उपस्थित टू व्हीलर के बारे में बात की जाए जो सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक की टक्कर की है वह है हीरो इलेक्ट्रिक फोटोन ( Hero Electric Photon) काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स (Kinetic Green Flex) और एम्पेयर मैगनस एक्स (Ampere Magnus EX) और इसके अलावा सुजुकी की दूसरा टू व्हीलर जो सुजुकी एक्सेस इलेक्ट्रिक (Suzuki Access Electric) हैI

Suzuki Burgman Electric Price in India

सुजुकी बर्गमैन इलेक्ट्रिक Suzuki Burgman Electric का भारतीय मार्केट में 1,05,000 से ₹ ​​1,20,000 की अपेक्षित कीमत सीमा में लॉन्च होने की उम्मीद है। आप सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट इलेक्ट्रिक Suzuki Burgman Street Electric की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस टू व्हीलर के बारे में जानकारी ले सकते हैंI

प्रदान

Leave a comment