ओप्पो ने हाल ही में ये घोषित किया है की वे अपना नई सीरीज ओप्पो रेनो 11 ( Oppo Reno 11 ) भारत में लांच करने जा रहे है। तो अगर आप भी कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते है 2024 में तो इस से अच्छा मौका आपको नहीं मिल सकता। तो आईये जानते है इस फ़ोन के बार में विस्तार से।
ओप्पो रेनो 11 ( Oppo Reno 11 ) एंड ओप्पो रेनो 11 प्रो (Oppo Reno 11 Pro) अब इंडिया में ऑफीशियली अपना फोन लॉन्च करने जा रहे हैं फोन के लॉन्च से पहले ही उसका प्राइस और उसकी स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुकी है
ओप्पो ने सोशल मीडिया पर इसका एक टीज़र लांच किया है जिसमे रणबीर कपूर और कोंकणा सेन इसको प्रमोट करते नज़र आये है। जिसमे इसके कूल कैमरा को दर्शाया गया है। इनमें 50-MP (Megapixel) के ट्रिपल रियर कैमरे हैं और इसमें AMOLED डिस्प्ले हैं। और भारत में ये 12th जनवरी 2024 को लांच होने जा रहा है।
ओप्पो रेनो 11 सीरीज़ Android 14 पर चलती है और इसमें 6.70 इंच का फुल HD+ (1,080×2,412 पिक्सेल्स) OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसकी अधिकतम रिफ्रेश रेट 120Hz है। दोनों मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। ऑप्टिक्स के लिए, ओप्पो रेनो 11 प्रो की कैमरा यूनिट में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX890 सेंसर, 32-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है। दूसरी ओर, ओप्पो रेनो 11 में OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT600 सेंसर, 32-मेगापिक्सल टेलीफोटो सेकेंडरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए दोनों फोन में 32-मेगापिक्सल शूटर हैं। इनमें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
Chill Vibes, Hot Tech! Something cool is about to be revealed.
— OPPO India (@OPPOIndia) January 2, 2024
Stay tuned. #ThePortraitExpert #OPPOReno11Series pic.twitter.com/oDI5L3agKr
Oppo Reno 11 Price in India (ओप्पो रेनो 11 की कीमत )
भारत में OPPO Reno11 की कीमत ₹ 29,690 होने की उम्मीद है, और लॉन्च की तारीख 12 जनवरी, 2024 होने का अनुमान है। मोबाइल के कई रंग विकल्पों में उपलब्ध होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़े Vivo X100 और Vivo X100 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 63,999 रुपये से शुरू