अगर आप 2024 में आने वाली नई कार के बारे में जानना चाहते हैं और खास तौर से वह भी ऐसी कार जो भारत में आने वाली पहली सोलर इलेक्ट्रिक (Solar Electric) कार है तो इस आर्टिकल को आप ध्यान से पढ़िए जिसमें हम आपको बताएंगे वेव मोबिलिटी ईवा (Vayve Mobility EVA ) के बारे में जो बहुत ही जल्द आपको सड़कों पर चलती दिखेगीI
Table of Contents
इस कार के बारे में 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में कंपनी के सीईओ ने बताया कि 2024 के बीच तक यह कार जनता के लिए उपलब्ध हो जाएगी और उनके अनुसार इस कार को भारत के मौसम और इन्फ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैI
यह कार बहुत ही कंपैक्ट है और माइक्रो सेगमेंट की है जो अर्बन सिटी में, जिसमें बहुत भीड़ होती है, बहुत ही आराम से चलाई जा सकती हैI यह एक ऐसी कार है जो डिजाइन में तो बहुत ही बढ़िया दिखती है और उसके साथ-साथ भारत जैसे ऊंचे तापमान वाले देश में चलने में समर्थ हैI
Vayve Mobility EVA Specifications
Vayve Mobility EVA ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (Automatic Transmission) के साथ उपलब्ध है। इसकी लंबाई 3060mm, चौड़ाई 1150mm और व्हीलबेस 2200mm हैI यह एक 3 सीटर कार होगी जो दो एडल्ट्स (Adults) और एक बच्चे (Child) को आरामदायक तरीके से बिठाने में समर्थ हैI अगर हम बात करें तो यह इलेक्ट्रिक कार एक छोटी फैमिली के लिए बहुत ही बढ़िया है जो आपको आसानी से भीड़ वाले रास्तों से एक जगह से दूसरी जगह पहुंचा सकती है और जिसको पार्किंग करना आपके बाएं हाथ का खेल होगाI
इस कार का कुल वजन 800 किलो है जिसमें दो दरवाजे होंगे , एयर कंडीशन के साथ साथ स्मार्टफोन को कनेक्ट करने के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले भी उपलब्ध होगा अगर हम इसकी माइलेज की बात करें तो यह 20 किलोमीटर पर आवर (Per Hour) की माइलेज देगीI
यह 6 बेहतरीन कलर्स में मार्केट में उपलब्ध होगी जो है मूनस्टोन व्हाइट (Moonstone white) लाइट प्लैटिनम (Light Platinum) रोज कोरल (Rose Coral ) स्काई ब्लू (Sky Blue) शैंपेन गोल्ड (Champagne Gold)और चेरी रेड (Cherry Red) I
Vayve Mobility EVA की मैक्सिमम स्पीड 70 किलोमीटर पर आवर है इस कार को चार्ज करना बहुत ही आसान होगा इसमें सबसे बढ़िया बात यह है कि आप ड्राइवर सीट को 6 तरीकों से एडजस्ट कर सकते हैं और इसकी छत पर सनरूफ होने की वजह से इसमें आपको पैनोरमिक व्यू (Panaromic view) मिलता हैI
ड्राइवर को सब तरफ से बहुत अच्छे से विजिबिलिटी मिलती है इसमें सारे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट का प्रबंध है और सेफ्टी की बात करें तो एयरबैग भी उपलब्ध है सोलर कार होने की वजह से वेव मोबिलिटी ईवा (Vayve Mobility EVA) आपको 10 किलोमीटर प्रतिदिन ज्यादा एवरेज प्रदान करती है I
2023 में हुए ऑटो एक्सपो में इस कार को बहुत लोगों ने पसंद किया और इसके कंपैक्ट डिजाइन की वजह से इसने बहुत लोगों का ध्यान अपने ऊपर आकर्षित कियाI इस और बहुत लोगों को उसका मार्केट में आने का बेसब्री से इंतजार हैI
Vayve Mobility EVA Battery
भारत के मौसम को ध्यान में रखते हुए वेव मोबिलिटी ईवा (Vayve Mobility EVA ) की बैटरी बहुत ही सुरक्षित और विश्वसनीय हैI यह कार 14 किलोवाट मॉड्यूलर पैक,सक्रिय तरल शीतलन, स्टैंडर्ड हाउस सॉकेट पर 4 घंटे की चार्जिंग,CCS2 पर 45 मिनट में 80% चार्ज की क्षमता के साथ आती हैI
आप चाहे तो Vayve Mobility EVA कंपनी के सीईओ का इंटरव्यू पॉडकास्ट (Podcast) जो की इंग्लिश में है स्पॉटिफाई (Spotify) सुन सकते हैंI
Vayve Mobility EVA Price in India
वेब मोबिलिटी ईवा Vayve Mobility EVA कि भारत में कीमत 7 लाख ( Lakh ) से शुरू होगीI
-
क्या हम वेब मोबिलिटी ईवा को लॉन्ग टूर पर ले जा सकते हैं ?
नहीं, वेब मोबिलिटी ईवा (Vayve Mobility EVA ) वह कॉन्पैक्ट कर है जो इंटरसिटी ट्रैवल के लिए बनी है टॉप स्पीड 70 किलोमीटर तक देती हैI
यह भी पढ़ें Powerful Bikes To Be Launched in India (2024): बाइक जो 2024 में लांच होने वाली है I आईए जानते हैं I
यह भी पढ़ें TVS Zeppelin R: क्रूज़र बाइक लांच, स्पेसिफिकेशन और कीमत
टूर