अयोध्या में राम मंदिर में आरती (Ayodhya Ram Mandir Aarti) : आरती पास बुकिंग शुरू

अगर आप भी भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं और उनकी आरती में शामिल होना चाहते हैं तो हम इस आर्टिकल में आपको यह बताएंगे कि आप श्री राम मंदिर की आरती पास की बुकिंग (Ayodhya Ram Mandir Aarti) कैसे करवा सकते हैंI

उत्तर प्रदेश में अयोध्या का राम मंदिर बनकर तैयार है और इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 22 जनवरी 2024 रखा गया है I आज पीएम मोदी जी ने लोगों से गुजारिश करी कि वह उस दिन बड़ी मात्रा में एकत्रित न हो I भारत में चारों तरफ अयोध्या के राम मंदिर को लेकर लोग बहुत ही उत्साहित है और अपने प्रिय प्रभु राम की मूर्ति का दर्शन करना चाहते हैंI

मंदिर में तीन अलग-अलग प्रकार की “आरतियां” की जाएंगी, जिसके लिए पास निःशुल्क जारी किए जाएंगे। केवल पास रखने वालों को निम्नलिखित समय के अनुसार उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। ‘आरती पास’ अनुभाग प्रबंधक ध्रुवेश मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक आरती में केवल तीस व्यक्ति ही शामिल हो सकते हैं।

आप आरती पास की ऑनलाइन बुकिंग उनकी आधिकारिक वेबसाइट https://srjbtkshetra.org/ से कर सकते हैं

आरती का समय :

आरती का समय

6:30 am – Shringar Aarti (श्रृंगार आरती)

12 pm – Bhog Aarti (भोग आरती)

7:30 pm – Sandhya Aarti (संध्या आरती)

आवश्यक दस्तावेज

  • मतदाता पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • फोन नंबर

FAQ

Q: श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम जी की आरती रोज कितनी बार होगी?

Ans: तीन बार

Q: श्री राम जी की आरती का पास कितने रुपए में बनेगा?

Ans: फ्री में

Q: राम मंदिर की आरती में अधिकतम कितने लोग शामिल हो सकेंगे?

Ans: 30 लोग

ये भी पढ़ें अयोध्या (Ayodhya): एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अयोध्या के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की है