Cars under 10 lakhs in 2024 : 10 लाख से कम कीमत की में ज़बरदस्त कारें

आज हम इस आर्टिकल के जरिए उन कारों के बारे में जानने की कोशिश करेंगे जो मार्केट में 10 लाख से कम की कीमत (Cars under 10 lakhs) में उपलब्ध हैI हमारे भारत में कारों के वेरिएंट की कमी नहीं है और ना ही उन लोगों की जो लग्जरी कारों को अफोर्ड कर सकते हैंI पर बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो कम बजट में अच्छी कार खरीदना चाहते हैंI और एक कारण है इन शहरों की बढ़ती हुई भीड़ जहां एक छोटी कार चलाना हमें बहुत आसान लगता है I

Micro SUV Segment Cars under 10 Lakhs ( माइक्रो एसयूवी सेगमेंट)

तो यहां हम पहले माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (Micro SUV Segment) की बात करें तो हमारे पास दो बहुत बेहतरीन कारों का विकल्प उपलब्ध है इसमें पहले है टाटा पंच ( TATA Punch) और दूसरी है हुंडई एक्स्ट्र (Hyundai Exter)I जहां पर हुंडई एक्स्ट्र (Hyundai Exter) को बहुत प्रशंसा और अवार्ड मिले हैं वहीं पर टाटा पंच ( TATA Punch) भी एक बहुत बेहतरीन कार हैI अगर हम इस कार को हुंडई एक्स्ट्र (Hyundai Exter) से कंपेयर करें तो इसमें हमें ज्यादा अच्छे फीचर्स मिलते हैं I

Hyundai Exter
Hyundai Exter

टाटा पंच ( TATA Punch) दिखने में बहुत ही स्टाइलिश और भारी लगती है और इस कार को फाइव स्टार (5 Star) रेटिंग भी दी गई हैI इसके अंदर आपको बहुत ही अच्छा स्पेस मिलता है और जहां पर हुंडई एक्स्ट्र (Hyundai Exter) आपको 12 लख रुपए की कीमत में मिलती है वहीं पर टाटा पंच का टॉप वैरियंट 10 लख रुपए में उपलब्ध हैI तो बिना सोचे समझे अगर आप किसी अच्छी माइक्रो एसयूवी सेगमेंट (Micro SUV Segment) की कार को खरीदना चाहते हैं तो टाटा पंच को लेने की सोच सकते हैंI टाटा पंच आपको पेट्रोल और सीएनजी , दोनों विकल्प में मिलती है I

और आप तो जानते ही होंगे कि टाटा ने टाटा पंच ईवी भी लॉन्च कर दी है, जिसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। यह सामान्य टाटा पंच से थोड़ी महंगी होगी। आप यहां अधिक विवरण देख सकते हैं

Tata Punch
Tata Punch

Hatchback Segment Cars under 10 Lakhs (हैचबैक सेगमेंट)

तो अगर हम दूसरी कार की बात करें तो वह है हैचबैक सेगमेंट में और यह कार है टाटा अल्ट्रोज (TATA Altroz) जिसकी रेटिंग 5 स्टार है और जो तीन विकल्प में मिलती है जो की है पेट्रोल, डीजल और सीएनजीI सुरक्षा के मामले में यह कार सारी कारों को बीट करती है और भारत में हैचबैक सेगमेंट में यह इकलौती कार है जो 5 स्टार रेटिंग के साथ उपलब्ध हैI तो अगर आप सुरक्षा को अहमियत देते हैं घर को खरीदने की सोच सकते हैं इसका टॉप वेरिएंट आपको 10 लाख के अंदर मिल जाएगा I

Tata Altroz
Tata Altroz

Sub 4 Meter SUV Segment Cars under 10 Lakhs(सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट)

हमारी अगली कार है जो Sub 4 Meter SUV सेगमेंट में आती है इस सेगमेंट में हमारे पास कई विकल्प उपलब्ध है पर अगर हम बहुत अच्छी कारों की बात करें तो मारुति ब्रेजा (Maruti Breza) , हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) और निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite)आती है

और अगर इन तीन कारों में से अगर आपको एक कार को चुनना पड़े तो हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) बहुत अच्छा विकल्प हैI क्योंकि इस कार में आपको परफॉर्मेंस, स्पेस सब कुछ मिलेगा और यह बहुत ही आरामदायक कार है जो देखने में आपको बहुत ही लग्जरी कार का अनुभव देती है I यह कार आपको 10 लाख के अंदर मिल जाती है पर अगर आप इसका टॉप वैरियंट लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको 13 लाख तक की कीमत देनी पड़ सकती हैI

Sub 4 Meter Sedan Segment Cars under 10 Lakhs (सब 4 मीटर सेडान सेगमेंट)

अगर हम अपने अगले सेगमेंट पर जाएं तो उसमें आती है Sub 4 Meter Sedan जो आपको 10 लाख के अंदर मिल सकती है जिसका एक बहुत ही अच्छा विकल्प हुंडई अमेज (Hyundai Amaze) है I यह कार अंदर और बाहर से बहुत ही स्टाइलिश और अच्छा फील कराने वाली हैI

Hyundai Amaze
Hyundai Amaze

हमें उम्मीद है कि इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको उन सभी कारों की जानकारी दे दी होगी जो आपको बहुत ही अच्छे बजट में मिल सकती हैं I

ये भी पढें TVS Zeppelin R: क्रूज़र बाइक लांच, स्पेसिफिकेशन और कीमत

ये भी पढें Hyundai Creta 2024: कमाल के फीचर्स के साथ आ रही है हुंडई क्रेटा 2024

ये भी पढें Tata Punch EV : स्पेसिफिकेशंस , कीमत और बुकिंग, आईये जानते है।

Leave a comment