GATE 2024 Admit Card Live: IISc GATE हॉल टिकट goaps.iisc.ac.in पर जारी किया गया

गेट 2024 एडमिट कार्ड (GATE 2024 Admit Card) हॉल टिकट्स वेबसाइट goaps.iisc.ac.in पर जारी कर दिए गए है।

गेट 2024 एडमिट कार्ड updates: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस ( IISc) बैंगलोर (Indian Institute of Science (IISc), Bangalore ने ग्रेजुएट एप्टीटुड इंजिनीरिंग टेस्ट (Graduate Aptitude Test in Engineering ) हॉल टिकट्स उनकी वेबसाइट goaps.iisc.ac.in पर रिलीज़ कर दिए है।

Exams की तारीख फ़रवरी 3,4,10 और 11 को तय की गयी है ये Exams दो शिफ्ट्स में होंगे। 09:30 am से 12:30 pm और 02:30 pm से 05:30 pm तक।

गेट एडमिट कार्ड (Gate Admit Card) पर कैंडिडेट्स अपने सेंटर की डिटेल्स , टाइम , रिपोर्टिंग टाइम और गाइडलाइन्स चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें Powerful Bikes To Be Launched in India (2024): बाइक जो 2024 में लांच होने वाली है I आईए जानते हैं I
ये भी पढ़ें Hyundai Creta 2024: कमाल के फीचर्स के साथ आ रही है हुंडई क्रेटा 2024

Leave a comment