तो आप सभी जो रेडमी के फ़ोन को पसंद करते हैं और जानते हैं कि रेडमी नोट 13 और 13 प्रो (Redmi Note 13 and 13 Pro) लेकर बहुत ही जल्दी भारतीय बाजार में आ रहा है तो उनके लिए एक बहुत अच्छी खबर है फाइनली रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो, रेडमी नोट 13 प्रो प्लस कल 10 जनवरी 2024 को आखिरकार उपलब्ध होगा। तो आईए जानते हैं इस धमाकेदार फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में।
Table of Contents
Redmi Note 13 5G Specifications (रेडमी नोट 13 5G स्पेसिफिकेशंस)
Redmi Note 13 5G 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ आता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 256GB तक है इसमें एक माइक्रो कार्ड स्लॉट है जो 1 TB टेराबाइट तक एक्सपेंडेबल है इस इसस्मार्टफोन में AMOLED डिस्पले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz है इसमें 1000 Nits की ब्राइटनेस है
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh Li polymer की बैटरी है और यह USB ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है इसका Rear Camera 108 Mega Pixel का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है जिसमें 3X सेंसर जूम , 8 MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा और 2 MP का माइक्रो कैमरा आता है I जिसका फ्रंट कैमरा 16 एमपी का है I ऑडियो के लिए इसमें 3.5 mm हेडफोन का जैक उपलब्ध है I
साथ में इसमें Navigation के लिए GPS और Ambient Light Sensor (एंबिएंट क्लाइंट सेंसर), Proximity Sensor और E-compass अवेलेबल हैI यह Android (एंड्रॉइड) 13 पर चलता है और इसके बॉक्स में एक फोन और एक एडॉप्टर (Adoptor, यूएसबी टाइप सी-केबल आता है।
Redmi Note 13 5G Price in India (रेडमी नोट 13 5G की कीमत)
भारत में रेडमी नोट की कीमत 16999 से शुरू होगी I
Redmi Note 13 Pro Specifications (रेडमी नोट 13 5G स्पेसिफिकेशंस)
Redmi Note 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ आता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 512 GB तक है इस इसस्मार्टफोन में AMOLED डिस्पले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz है इसमें 1000 Nits की ब्राइटनेस है
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5100 mAh Li polymer की बैटरी है और यह USB ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है इसका Rear Camera 200 Mega Pixel का है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है जिसमें 3X सेंसर जूम , 8 MP का अल्ट्रा व्हाइट कैमरा आता है I जिसका फ्रंट कैमरा 16 MP का है I
साथ में इसमें Navigation के लिए GPS और Ambient Light Sensor (एंबिएंट क्लाइंट सेंसर), Proximity Sensor और E-compass, फिंगरप्रिंट रीडर अवेलेबल हैI यह Android (एंड्रॉइड) 13 पर चलता है और इसके बॉक्स में एक फोन और यूएसबी टाइप सी-केबल ,सिम इजेक्ट टूल और Protective case और 67W एडाप्टरआता है।
Redmi Note 13 Pro Price in India (रेडमी नोट 13 प्रो की कीमत)
भारत में रेडमी नोट की कीमत 23 999 से शुरू होगी I
Redmi Note 13 Pro Plus Specifications (रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्पेसिफिकेशंस)
Redmi Note 6GB, 8GB और 12GB रैम के साथ आता है और इसकी इंटरनल मेमोरी 512 GB तक है इस इसस्मार्टफोन में AMOLED डिस्पले है जिसकी रिफ्रेश रेट 120 Hz है इसमें 1800 Nits की ब्राइटनेस है I
इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 mAh Li polymer की बैटरी है और यह USB ओटीजी सपोर्ट के साथ आता है इसमें से 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा हैI
साथ में इसमें Navigation के लिए GPS और Ambient Light Sensor (एंबिएंट क्लाइंट सेंसर), Proximity Sensor और E-compass, फिंगरप्रिंट रीडर अवेलेबल हैI यह Android (एंड्रॉइड) 13 पर चलता है और इसके बॉक्स में एक फोन और यूएसबी टाइप सी-केबल , Protective case और 120W एडाप्टरआता है।
Redmi Note 13 Pro Plus Price in India (रेडमी नोट 13 प्रो प्लस की कीमत)
भारत में रेडमी नोट की कीमत 29 999 से शुरू होगी I
आप Redmi Note 13 , 13 Pro और 13 Pro Plus के बारे में और जानने के लिए उनके ऑफिशल वेबसाइट www.mi.com पर विजिट कर सकते हैं
ये भी पढें One Plus 12, One plus 12R Launch Date & Specification : 2024 के शुरू में आ रहा है ये धमाकेदार फ़ोन
ये भी पढें Oppo Reno 11 to be Launched in India soon: ओप्पो रेनो 11 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और कुछ ख़ूबीया
ये भी पढें Vivo X100 और Vivo X100 Pro भारत में लॉन्च, कीमत 63,999 रुपये से शुरू